शब्द प्रयोग

मेरा गला और आँखें सूज जाती है, मेरा चेहरा सूजन की वजह से बड़ा रहता है।


ऊपर के वाक्य में सूज और सूजन शब्द का प्रयोग सार्थक ढंग से हुआ हे। इसके साथ सूजना शब्द का प्रयोग भ किया जा सकता है। तुम भी अपने ढंग से कुछ ऐसे शब्दों की सूची बनाओ जिनके रूप में थोड़ा बहुत अंतर हो तभी सार्थक ढंग से उसका प्रयोग किया जा सकता है; टूट, टूटना, टुटन आदि


घेर, चल, फैलना, जम, लिख, बना


चलना, फैल, जमना, लिखना, घेरना, बनाई


घिरावट, चलन, जमावट, लिखावट, बनावट


1